लाइव सिटीज , पटना : बिहार के लोगो के लिए रेलवे के तरफ से खुशखबरी है . अमृत भारत योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के 57 स्टेशनों का नव निर्माण होगा . जिसमे दानापुर मंडल के 13 स्टेशन शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के 508 स्टेशनों पर विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे . प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय और दानापुर मंडल समेत सभी मंडलों में तैयारी चल रही है.
बता दें कि दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों को विकसित करने की योजना है. जिसमे आरा, बिहियां, रघुनाथपुर, डुमरांव, दिलदार नगर, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, जमुई, तारेगना , जहानाबाद, बिहारशरीफ और राजगीर स्टेशन शामिल है. रेल मंत्रालय ने छोटे स्टेशनों को विकसित करने के लिए यह योजना शुरू की है.
आपको बता दें कि इन सभी स्टेशनों पर सुविधाओं का विकास किया जाएगा . सभी प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम के साथ लिफ्ट की सुविधा मिलेगी .