HomeBiharकर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना, कर्मियों द्वारा मांग को लेकर...

कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना, कर्मियों द्वारा मांग को लेकर विरोध का समर्थन करेगा बिहार राज्य कारा अराजपत्रित कर्मचारी संघ

लाइव सिटीज, पटना: नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम योजना को लागू किए जाने को लेकर राज स्तरीय विरोध को बिहार राज्य कारा अराजपत्रित कर्मचारी संघ(लिपिकीय संवर्ग) ने समर्थन किया है। शुक्रवार को सुबे के सभी कारा कर्मी काला पट्टी लगाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग करेंगे।

संघ के महासचिव सह सासाराम कारा कर्मी सरविंद ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 1 सितंबर 2023 को नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत आयोजित विरोध दिवस कारा कर्मियों के हित में है। एक ओर जहां सरकार,विधायकों, सांसदों एवं मंत्रियों को पेंशन के साथ ही अन्य कई सुविधाएं दे रही है वहीं कारा कर्मियों को पेंशन नहीं दिया जाना सरकार द्वारा दोहरी मापदंड अपनाने का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि पेंशन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवन जीने को सरल बनती है। महासचिव ठाकुर प्रारंभ से ही कारा कर्मियों के हित में सदैव खड़े रहकर संघर्ष किया है। कर्मियों के सहयोग एवं उनकी मांगों के लिए सदैव आगे रहकर कार्य करते रहेंगे उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कल के विरोध का नैतिक समर्थन किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments