लाइव सिटीज, पटना: बिहार एसटीईटी का परिणाम जारी हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले घोषणा कर दी थी कि तीन अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस बार करीब 80 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं. परीक्षार्थी अपना परिणाम bsebstet.com पर जाकर देख सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से खुद इस बात की सूचना दी थी कि 3 अक्टूबर को एसटीईटी का परिणाम घोषित होगा. अब रिजल्ट सबके सामने है. सफल उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर जाकर देख अपना परिणाम देख सकते हैं. साथ ही रिजल्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि एसटीईटी की परीक्षा पिछले महीने सितंबर में ही आयोजित की गई थी. परीक्षा 4 सितंबर से शुरू होकर 15 तक चली थी. यह परीक्षा हर दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.