लाइव सिटीज, मुज़फ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी को अपना निशाना बनाया है. हथियार से लैस दो अपराधियों ने कार्यालय से 38 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गएय पूरा मामला अहियापुर थाना के सहबाजपुर का है. आपको बता दें कि कल ही बुधवार को बिहार के आरा में भी एक्सिस बैंक से साढ़े 16 लाख की लूट हुई थी और अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे.
मुजफ्फरपुर में हुई घटना के मामले में बताया जाता है कि जब ये घटना हुई, उस समय कार्यालय में करीब 6 कर्मी मौजूद थे. लूट के बाद उन्होंने कॉल कर मामले की जानकारी अहियापुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. कर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है.
नगर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. लूट देर रात करीब 12 बजे की बताई गई है. घटना के वक्त कार्यालय में 6 कर्मी थे. उनसे पूछताछ की गई है. कर्मियों का कहना है कि दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.