लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. प्रतिदिन नए मामले की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. इनमें पटना के 17 मामले मिले हैं, भागलपुर के 6 और गया और मुंगेर के तीन-तीन मरीज हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 174 हो गई है.
पटना में पीएमसीएच, जयप्रकाश नगर, बेली रोड जैसे इलाके के लोगों में संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं. बताते चलें बीते 24 घंटे में प्रदेश में 32302 मरीजों की कोरोना जांच हुई है.
आईजीआईएमएस के अधीक्षक का कहना है कि अस्पताल पूरी तरह से कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तैयार है. सभी जरूरी दवाइयों का स्टॉक अस्पताल में मौजूद है. फिलहाल संक्रमण को लेकर अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सीवियरिटी कम रह रही है. लोग हल्के से मध्यम लक्षण से संक्रमित हो रहे हैं लेकिन फिर भी जो लोग कोमोरबिडिटी से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह घातक हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें.