HomeBiharबिहार नगर निकाय चुनाव: 1651 प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला होगा आज,...

बिहार नगर निकाय चुनाव: 1651 प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला होगा आज, 8 बजे शुरू होगी मतगणना

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में हो रहे नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत हुई वोटिंग के मतों की गिनती को सुबह आठ बजे से राज्य के 23 जिला मुख्यालयों में शुरू हो जायेगी. साथ ही दिन के 10 बजे तक परिणाम के रुझान आने लगेंगे. दूसरे चरण के चुनाव में नगर में निकायों के कुल 1651 प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला होना है. इसमें 1515 वार्ड पार्षद, 68 मुख्य पार्षद और 68 उप मुख्य पार्षद का चुनाव परिणाम आना है. इसके साथ ही मेयर और डिप्टी मेयर का भी फैसला हो जायेगा.

आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे चरण के तहत मतदान बुधवार को कराया गया था. दूसरे चरण में कुल 11,127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. जिनके भाग्य का फैसला कल होगा.

सभी प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 5154 पुरुष प्रत्याशी और 5973 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. दूसरे चरण में वार्ड पार्षद और मुख्य पार्षद के प्रत्याशियों की संख्या में पुरुषों की तुलना में महिला प्रत्याशी अधिक संख्या में चुनावी मैदान में है.

वहीं, वार्ड पार्षद के 1515 पदों के लिए जहां पर 4345 पुरुष प्रत्याशी मैदान में थे तो 5085 महिला प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा है. इसी प्रकार मेयर के 68 पदों को लेकर 366 पुरुष प्रत्याशी मैदान में थे तो 496 महिला प्रत्याशी मैदान में उतरी थी. इन सभी के भाग्य का फैसला शुक्रवार को होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments