लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच एवं “न्याय के साथ विकास” की नीति ने प्रदेश को सामाजिक न्याय, बुनियादी ढांचे और आर्थिक समावेशन की दिशा में नया आयाम दिया है। इसी कड़ी में आज ग्रामीण कार्य विभाग के माननीय मंत्री डॉ. अशोक चौधरी जी ने गोपालगंज जिले के थावे, बुधसी पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रमों में भाग लेकर सरकार की जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम की शुरुआत थावे के सुप्रसिद्ध माँ थावे मंदिर में दर्शन-पूजन से हुई, जहाँ मंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। इसके पश्चात मंत्री जी ने बुधसी पंचायत में भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नवनिर्मित पुस्तकालय और विवाह भवन का लोकार्पण किया।
बुधसी में आयोजित जनसंवाद सभा में मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार बहुआयामी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की “न्याय के साथ विकास” की नीति हर वर्ग, हर तबके तक पहुँची है और अब यह विकास धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
डॉ. चौधरी ने कहा कि 2005 से पूर्व बिहार में लगभग 15% बच्चे विद्यालय से बाहर थे, लेकिन मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से आज राज्य में दर्जनों इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाली योजनाएं संचालित हैं।
मंत्री ने बताया कि जहाँ 2004 में बिहार का वार्षिक बजट ₹40,000 करोड़ था, वह आज (2024-25) बढ़कर ₹2.80 लाख करोड़ हो गया है। यह कुशल वित्तीय प्रबंधन और पारदर्शी शासन व्यवस्था का प्रमाण है। दलित एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए विशेष विभागों की स्थापना कर शिक्षा, उद्यमिता, छात्रवृत्ति, आवास और सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
बैकुंठपुर विधानसभा को मिला बड़ी योजनाओं का माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर कमलों द्वारा कार्यारंभ का जन संवाद कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन योजना
कुल 42 सड़कें स्वीकृत, लंबाई 110.47 कि.मी., लागत ₹95.32 करोड़।
प्रमुख पथों में मठिया से बुचिया, रेवतीथ से आजमीनगर, बांसघाट मठिया से सर्वोदय टोला आदि शामिल।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना 2024- 25
कुल 05 पुल स्वीकृत, लंबाई 40.150 मीटर, लागत ₹3.70 करोड़।
बलीछापर-घघरी नदी, हरपुर-टेंगराही सारण बांध सहित कई महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण प्रस्तावित।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (2025-26)
कुल 04 सड़कें एवं 01 पुल स्वीकृत, कुल लंबाई 6.57 कि.मी., लागत ₹8.27 करोड़।
प्रमुख पथों में त्रिविक्रम देव नगर से देवकुली दुसाध टोला, गरौली मठिया से महुआ हरिजन टोला शामिल।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना (2025-26):
कुल 29 सड़कें स्वीकृत, लंबाई 57.63 कि.मी., लागत ₹50.72 करोड़।
महत्वपूर्ण सड़कों में झझवा-सलेहपुर, डुमरिया-टंडसपुर, मड़वा-फैजुल्लाहपुर आदि शामिल।
डॉ. चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से दियारा क्षेत्र, महादलित टोले, ग्रामीण बस्तियाँ तथा खेत-खलिहान से जुड़े क्षेत्रों में आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य व आर्थिक गतिविधियाँ और अधिक सुलभ होंगी।
इस अवसर पर गोपालगंज सांसद अलोक कुमार सुमन, विधान पार्षद श्री राजीव कुमार, बिहार राज्य नागरिक परिषद के सदस्य श्री मंजीत कुमार सिंह, महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, मुखिया किरण देवी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री उमेश प्रधान, ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता श्री जय किशोर ठाकुर, अधीक्षण अभियंता श्री राम विनय सिंह, कार्यपालक अभियंता श्री भूपेश कुमार, श्री योगेश, श्री तेज प्रताप, सहायक अभियंता रामलाल महतो एवं सुश्री ज्योति मधेशिया सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।