लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन है. पहले दिन सोमवार को सर्वदलीय समिति की बैठक के बाद मानसून सत्र की शुरुआत हुई. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य के प्रथम अनुपूरक बजट को पेश किया. राज्य का अनुपूरक बजट 47, 412.1117 है जिसपर 25 जुलाई को सदन में चर्चा की जाएगी. सोमवार को अनुपूरक बजट पेश करने के बाद मंगलवार 11 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया गया था.
विपक्षी सदस्य विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के सदस्य सदन में झुनझुना लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर बिहार को केन्द्र ने झुनझुना थमा दिया गया.
बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भाकपा माले के विधायक का विधान सभा परिसर में हंगामा. भाकपा माले विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा, केंद्र के भाजपा की सरकार है. नीतीश जी भी उसके साथ है. ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.