लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: चौथे चरण के तहत बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में चुनाव हो रहे हैं. चौथे चरण में 55 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इनमें चार महिलाएं हैं. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के 14 प्रत्याशी एवं गैर मान्यता प्राप्त 20 राजनीतिक प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. कुल 21 प्रत्याशी निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं.
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा शहर और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 1781356 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 936591 और महिलाओं की संख्या 844731 है. वहीं ट्रांसजेंडर की आबादी 34 है.
उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. पातेपुर, मोरवा, उजियारपुर, सरायरंजन, मोहिद्दीननगर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र हैं. जहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1745408 है. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 919919, महिला मतदाताओं की संख्या 825469 और ट्रांसजेंडर की संख्या 20 है.
समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर और रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या 1818530 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 955215 और महिला मतदाताओं की संख्या 863287 है, जबकि ट्रांसजेंडर की संख्या 28 है.
बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा आता है. जिनमें चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2196089 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1155036 और महिला मतदाताओं की संख्या 1040994 है. वहीं ट्रांसजेंडर की संख्या 59 है.
मुंगेर लोकसभा में भी 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र. मुंगेर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2042279 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1082895, महिला मतदाताओं की संख्या 959332 और ट्रांसजेंडर की संख्या 52 है.