लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार में 8 सीटों पर मतदान जारी है. वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
इन 8 लोकसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 49 लाख 32 हजार 165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 78 लाख 23 हजार 793, महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 7 हजार 944 और ट्रांसजेंडर की संख्या 428 है. कुल 14872 पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है.
बिहार में सुबह 11 बजे तक 23.67 फीसदी वोटिंग. वाल्मीकि नगर में 20.11 फीसदी वोटिंग, पश्चिमी चंपारण में 23.84 फीसदी वोटिंग, पूर्वी चंपारण में 23.10 फीसदी वोटिंग. शिवहर में 9.25 फीसदी वोटिंग, वैशाली में 11.95 फीसदी वोटिंग, गोपालगंज में 22.61 फीसदी वोटिंग, सिवान में 22.42 फीसदी वोटिंग और महाराजगंज में 23.57 फीसटी वोटिंग हुई.