लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार में 8 सीटों पर मतदानशुरू हो गया है. वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
इन 8 लोकसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 49 लाख 32 हजार 165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 78 लाख 23 हजार 793, महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 7 हजार 944 और ट्रांसजेंडर की संख्या 428 है. कुल 14872 पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान है. छठे चरण में कुल 86 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. इनमें 78 पुरुष और 8 महिला प्रत्याशी शामिल है.
निर्वाचन आयोग ने छठे चरण के चुनाव के लिए वहां के जिला प्रशासन को विशेष निर्देश दिया है. गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन जारी किया है. छायादार जगह पर शेड की व्यवस्था करने को कहा गया था. जिन मतदान केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था नहीं है वहां समियाना लगाया जाए ताकि मतदाताओं को किसी तरीके की परेशानी ना हो.