HomeBiharबिहार सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा 15 दिनों का विशेष अवकाश, जानें...

बिहार सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा 15 दिनों का विशेष अवकाश, जानें वजह 

लाइव सिटीज, पटना: 21 जून को पूरे विश्व में अंतराराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जहां इस अवसर पर देशभर के राज्यों के अलग-अलग भागों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. कश्मीर और कन्याकुमारी तक लोग योग के रंग में रंगे नजर आए. वहीं, इसका एक व्यापक असर बिहार में भी देखने को मिला था. इन सभी के बीच योग के महत्व को समझते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को योग के लिए 15 दोनों का विशेष अवकाश देने का फैसला लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सरकार के इस फैसले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को अभ्यास केंद्र में रहकर योग करना होगा. बिहार सरकार के किसी भी स्तर के कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं.

बताया जा रहा कि पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के विपश्यना केंद्र में रहकर सरकारी कर्मचारी योग का अभ्यास करेंगे. यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त में आयोजित की जा रही है. इसमें 10 दिनों का आवासीय सुविधा के साथ 15 दिनों के अवकाश की सुविधा प्रदान की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments