HomeBiharबिहार निकाय चुनाव: पहले चरण की वोटिंग जारी, 52.60 लाख वोटर, 21287...

बिहार निकाय चुनाव: पहले चरण की वोटिंग जारी, 52.60 लाख वोटर, 21287 उम्मीदवार मैदान में

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शहरी नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज 18 दिसंबर को हो रही है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. पहले फेज में 156 नगर पालिका के लिए वोटिंग हो रही है. इसमें 52 लाख 60 हजार वोटर्स 21287 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. केवल गया के इमामगंज में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर शाम 3 बजे तक वोटिंग होगी.

जानकारी के अनुसार पहले चरण में 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में वोटिंग हो रही है. वार्ड पार्षद के 3346 पदों के लिए 17647 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं मुख्य पार्षद के 156 पदों के लिए 1943 और उप मुख्य पार्षद के 156 पदों के लिए 1697 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बूथों पर जवानों की तैनाती की गई है.

वोटिंग को लेकर अंतरराजीय और अंतरजिला की सीमाओं को सील कर दिया गया है. सुबह 7 बजे मॉक पोल के बाद वोटिंग शुरू हुई. पहले चरण के लिए 20 दिसंबर को मतगणना होगी. बिहार के निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों का सीधा दखल नहीं होता है. मालूम हो कि बिहार में नगर निकाय चुनाव दो चरण में होना है।. पहले चरण के लिए आज यानि की 18 दिसंबर को मतदान जारी है. दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 30 दिसंबर को होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments