HomeBiharआज बिहार कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर

आज बिहार कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर

लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. जहां कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की पिछली बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर लगी थी, जिसमें सबसे प्रमुख शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन था. शिक्षक नियुक्ति में आवेदन के लिए बिहार का स्थाई निवासी होने की अर्हता को समाप्त किया गया था. जिससे भारत के किसी राज्य के नागरिक शिक्षक नियुक्ति में आवेदन कर सकते हैं लेकिन सरकार के इस फैसले पर जबरदस्त विरोध भी हो रहा है.

राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. विपक्ष की तरफ से भी हमले तेज हो गए हैं. सरकार को लगातार सफाई देनी पड़ रही है. यहां तक कि मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को सफाई देनी पड़ रही है.

इसके अलावा कैबिनेट की पिछली बैठक में पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिकीय संवर्ग नियमावली 2018 के गठन के फलस्वरुप विभाग के नियंत्रण वाले क्षेत्रीय कार्यालय में लिपिक संवर्ग के विभिन्न 675 पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments