लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:30 बजे से बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में जहरीली शराब से मौत मामले में परिजनों को चार लाख मुआवजा देने की सोमवार को जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है, उस पर मुहर लग सकती है.
पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर लगी थी और सरकार आयोग के माध्यम से परीक्षा कराने का फैसला लिया था, जिससे शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है. सरकार 2 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की बात कर रही है.
वहीं सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 4 फीसदी डी देने का भी फैसला सरकार ने लिया था. आज की कैबिनेट में भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लग सकती है.