HomeBiharआज बिहार कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है...

आज बिहार कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मुहर

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है. 12:30 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. आज कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है. मानसून सत्र को लेकर भी फैसला हो सकता है. इस महीने के अंत में सरकार मानसून सत्र बुला सकती है. कैबिनेट में स्वीकृति लेने के बाद उसे राज्यपाल से थी अनुमति ली जाएगी.

कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से पहले ही लेटर सभी संबंधित विभागों को जारी किया गया है. कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर भी सब की नजर रहेगी कि सरकार आज क्या कुछ फैसला लेती है, क्योंकि 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा महागठबंधन सरकार ने किया है.

पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडे पर मुहर लगी थी. शराबबंदी कानून में एक बार फिर से संशोधन पर फैसला किया गया था. साथ ही पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ एमओयू करने की स्वीकृति भी दी गई थी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments