HomeBiharबिहार बोर्ड ने कक्षा 9 और 10 के लिए सक्षमता परीक्षा का...

बिहार बोर्ड ने कक्षा 9 और 10 के लिए सक्षमता परीक्षा का परिणाम किया जारी, 98% नियोजित शिक्षक हुए सफल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज यानी मंगलवार को राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा के तहत कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है. 17 विषयों में 98 प्रतिशत शिक्षक सफल हुए हैं. कक्षा 9 और 10 के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा में 20,842 शिक्षक सम्मिलित हुए. जिसमें 20354 सफल रहे हैं और 488 शिक्षक असफल हुए हैं. कुल 98 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं.

रिजल्ट देखने के लिए नियोजित शिक्षक समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन दबाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए संबंधित शिक्षकों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.

सफल शिक्षकों का जिला आवंटन किए जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग के बाद अलग से विभाग की ओर से शिक्षकों का विद्यालय आवंटन होगा. वहीं जो शिक्षक असफल रहे हैं वह दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में बैठकर सफल हो सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments