लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर 2 बजे इंटर का रिजल्ट घोषित कर देंगे. जिसके बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध हो जाएंगे.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 6,36,432 छात्राएं थीं और 6,81,795 छात्र थे. स्टूडेंट्स को अब अपने एग्जाम रिजल्ट का इंतजार है, जो कुछ ही देर में खत्म होने वाला है.
बता दें कि बिहार बोर्ड हर वर्ष सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाता है. इस वर्ष भी बिहार बोर्ड ने परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित की हैं और रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया जाएगा. कक्षा 12वीं का रिजल्ट पहले जारी होगा जिसके बाद कक्षा 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे.