HomeBiharबिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, मृत्युंजय कुमार ने साइंस में किया...

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, मृत्युंजय कुमार ने साइंस में किया टॉप

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं के रिजल्ट आज जारी कर दी. इस रिजल्ट को समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर किशोर ने किया. देश में सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है. जारी रिजल्ट में साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है. मृत्युंजय कुमार 96.20 प्रतिशत अंक मिला है.

रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर क्लिक करेंगे. वहां 12th result 2024 पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड लिखें और सबमिट बटन दबा दें. इसके बाद आपका 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखेगा.

रिजल्ट जारी करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि “पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पासिंग परसेंट बेहतर रहा है. विज्ञान संकाय में टॉप फाइव में 11 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है. इस परीक्षा में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 88.84 है जबकि छात्रों की सफलता का प्रतिशत 85.69 रहा है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments