लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस पर बिहार 12वीं में कुल 83.7 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुई हैं. वहीं 12वीं कॉमर्स में 93.5 फीसदी छात्र- छात्राएं पास हुए हैं.
12वीं काॅमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश ने कॉमर्स 95 फीसदी अंक प्राप्त कर टाॅप किया है. काॅमर्स में 30475 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 12975 सेंकड डिवीजन और 2730 थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. 12वीं परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी तक हुई थी. परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं.
पिछली बार 12वीं काॅमर्स में अंतिक कुमार गुप्ता ने 94.6 फीसदी नंबरों के साथ टाॅप किया था. वहीं बिहार 12वीं में कुल 80.15 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. परीक्षा में कुल 13 लाख 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परिणाम 16 मार्च को घोषित किया गया था.