HomeBiharखत्म हुआ 16 लाख छात्रों का इंतजार, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट...

खत्म हुआ 16 लाख छात्रों का इंतजार, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. ऐसे में जो छात्र इस साल Bihar Board Matric Exam में शामिल हुए थे वो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद युम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया.

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें शामिल होने वाले सभी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में मोहम्मद युम्मान अशरफ ने 500 में से 489 नंबर प्राप्त कर राज्य में टाॅप किया है.

इस परीक्षा में प्रदेश भर से 1637414 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इनमें 806201 छात्र और 831213 छात्राएं शामिल हुईं थीं. मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक हुई थी और अब रिजल्ट जारी हुआ है. छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments