HomeBiharBihar Board 10th Result: प्रो चंद्रशेखर ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा परिणाम,...

Bihar Board 10th Result: प्रो चंद्रशेखर ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा परिणाम, मो. युम्मान अशरफ बने बिहार के टॉपर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के द्वारा शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है. परीक्षा का रिजल्ट पिछले वर्ष से काफी बेहतर रहा है. इस बार 81.04 प्रतिशक बच्चे सफल रहे हैं. टॉप फाइव में 21 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है. मैट्रिक परीक्षा में मो. युम्मान अशरफ परीक्षा में टॉप किया है.

वहीं, दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं. तीसरे स्थान पर नालंदा की संजु कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे.

बता दें कि इस बार टॉप-10 में कुल 69 स्टूडेंट शामिल हैं. इसमें 33 लड़कियां हैं. टॉपर मोहम्मद रुम्मान अशरफ को 97.8% (489) अंक मिले हैं. जबकि सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486) अंक मिले हैं.

बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.37 लाख परीक्षा शामिल हुए थे.इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे. 16.37 लाख परीक्षार्थियों के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाया गया था.

14 फरवरी से 22 फरवरी तक दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 2022 में 31 मार्च को जारी किया गया था. बीते साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 099 छात्र शामिल हुए थे.इसमें से 12 लाख 86 हजार 971 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी. इसे प्रतिशत में देखें को साल 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 79.88 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments