लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की आज से शुरुआत हो गई है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित होने वाले मैट्रिक एग्जाम का पहला पेपर मैथ्स का है. Bihar Board 10वीं क्लास का आखिरी एग्जाम 22 फरवरी को करवाया जाना है. मिली जानकारी के मुताबिक, 16.37 लाख स्टूडेंट्स इस साल BSEB Class 10 Exam में हिस्सा लेने वाले हैं. 10वीं के एग्जाम में 8,25,121 स्टूडेंट्स पहले फेज में हिस्सा लेंगे, जबकि दूसरे फेज में 8,12,293 स्टूडेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं.
स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि एग्जाम की शुरुआत सुबह 9.30 बजे हो जाएगी. इन बातों को ध्यान में रखते हुए 10वीं के छात्रों को बोर्ड एग्जाम के लिए सुबह 9 बजे तक एग्जाम सेंटर पहुंचना है.
वहीं, दूसरी शिफ्ट में होने वाले एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को 1.30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2 बजे शुरू होगा. BSEB Class 10 Exam 2023 के पहले दिन ही स्टूडेंट्स को एंट्री के दौरान देरी पर छूट मिल सकती है. स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.