HomeBiharबिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का तीसरा दिन है. आज भी विधानसभा में विपक्षी दलों के सदस्य कानून-व्यवस्था, पुल गिरने और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं, राज्य सरकार आज पेपर लीक को रोकने के लिए कड़ा कानून लाएगी. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा परिसर में विपक्ष ने तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जिसके बाद विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

वहीं बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी के साथ मार्शल ने धक्का-मुक्की की है. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर मुन्ना तिवारी के हाथ से मार्शल ने पोस्टर छीनने की कोशिश की. उसी दौरान ये धक्का-मुक्की हुई.

आपके बता दें कि विपक्षी सदस्यों के हंगामे पर नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग बैठकर पूरी बात सुन लीजिएगा तो अच्छा रहेगा. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान महिला विधायक पर भड़क उठे. उन्होंने आरजेडी की विधायक रेखा देवी पर भड़कते हुए कहा, ‘तुम महिला हो, कुछ जानती हो?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments