HomeBiharबिहार विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सत्र का आखिरी दिन...

बिहार विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सत्र का आखिरी दिन भी हंगामेदार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी ने सासाराम और बिहार शरीफ की घटना की एनआईए से जांच की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने विपक्ष के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को हमने बोलने का मौका दिया.

बोलने के बाद वेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं, यह सही नहीं है. इस बीच स्पीकर के आदेश पर मार्शल ने बीजेपी विधायक जीवेश कुमार मिश्रा को सदन से जबरदस्ती बाहर निकाल दिया.

आज का सदन काफी हंगामेदार रहा है. 27 फरवरी से चल रही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है.आज सदन की कार्यवही शुरू होते ही विपक्ष के लोग वेल में पहुंच कर जोरदार हंगामा करने लगे. हंगामा इतना बढ़ गया की बिहार विधानसभा के अध्यक्ष को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करनी पड़ी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments