HomeBiharबिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने पद से दिया इस्तीफा, नोटिफिकेशन...

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने पद से दिया इस्तीफा, नोटिफिकेशन जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा से बड़ी खबर सामने आयी है. विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा सचिवालय की ओर से पत्र जारी कर महेश्वर हजारी का इस्तीफा स्वीकार किये जाने की जानकारी दी गयी है. विधानसभा सचिवालय के पत्र में कहा गया है कि उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने खुद अपने पद का त्याग कर दिया है.

महेश्वर हजारी जनता दल (यू०) से कल्याणपुर (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वर्ष 2005  में राजनीति में प्रवेश करने के बाद उन्होंने फरवरी, 2005 नवम्बर, 2005 नवम्बर, 2015, नवम्बर, 2020 में चार बार विधानसभा का चुनाव जीता. वे संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी एवं लोक जनशक्ति पार्टी तथा समता पार्टी के समय से ही अनेक बार विभिन्न आन्दोलनों में प्रदर्शन में शामिल रहे और पिछले लम्बे अरसे से जदयू से जुड़े हैं.

वहीं वर्ष 2009 में वे लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष के अतिरिक्त महेश्वर हजारी नगर विकास एवं आवास विभाग, भवन निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग ,उद्योग विभाग आदि के मंत्री भी रह चुके हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments