लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 14 वां दिन है, आज 11 बजे से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी. आज भवन निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा की जाएगी चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विपक्ष की ओर से सरकार को आज भी घेरने की कोशिश होगी.
बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री प्रश्नों का जवाब देंगे.
प्रश्नकाल के बाद शून्य काल में भी सदस्य तत्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे और उसके बाद ध्यानाकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर सरकार देगी.