लाइव सिटीज, गया: बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गया एयरपोर्ट को ड्रोन की मदद से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल गया एयरपोर्ट प्रशासन को एक चिट्ठी मिली है, जिसमें लिखा हुआ है कि गया एयरपोर्ट को ड्रोन से उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद गया एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन और जिला पुलिस विभागीय अधिकारियों के द्वारा एक बैठक भी सुरक्षा को लेकर की गई. यह चिट्ठी किसके द्वारा भेजी गई है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि इस मामले में जिला पुलिस भी अभी चुप्पी साध रखी है. एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने कहा है कि एक चिट्ठी प्राप्त हुई है जिसमे एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी लिखी गई है.
बता दें, एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा की जाती है, हालांकि इस चिट्ठी मिलने के बाद गया पुलिस भी अपनी पैनी निगाह बनाए रखे है. वहीं पुलिस इसे गंभीरता से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि यह किसी संगठन या फिर किसी शरारती तत्वों का हाथ तो नहीं है.