HomeBiharबिहार 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 27 फरवरी से...

बिहार 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 27 फरवरी से करें अप्लाई

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसरा, BPSC Judicial Service परीक्षा के माध्यम से इस साल कुल 155 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. अप्लाई करने के लिए BPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बीपीएससी ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2023 से शुरू होगी. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 27 मार्च 2023 तक का समय दिया जाएगा. इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

इस साल बिहार में 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का आयोजन होने वाला है. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 155 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए कुल 61 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS वर्ग के लिए 15, एससी के लिए 29, एसटी के लिए 02, ओबीसी वर्ग के लिए 30 और बीसी वर्ग के लिए 18 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments