लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है. पिछले दिनों कोरोना से दो मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में रविवार को कोरोना के 137 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ राज्य ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 493 हो गयी है. पटना के अलावा पूर्णिया में नौ, भागलपुर व मुंगेर में आठ-आठ संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में 15 अप्रैल को कुल 55,676 सैंपलों की जांच की गयी थी.
पटना में 24 घंटे के अंदर 60 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें दो डॉक्टर और दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 223 के पार हो गयी है. सबसे अधिक 13 मरीज पीएमसीएच में 85 संदिग्ध लोगों की जांच में मिले. हालांकि इनमें पांच दूसरे जिले के मरीज शामिल हैं.
आंकड़ों को देखा जाये, तो संक्रमण की चपेट में सबसे अधिक युवा आ रहे हैं. बिना कोविड प्रोटोकाल का पालन कर घर से बाहर रहने वाले 110 से अधिक युवा संक्रमित हो चुके हैं.