HomeBiharबड़ी खबर: पटना के मनेर में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरी, 4 महिलाओं...

बड़ी खबर: पटना के मनेर में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरी, 4 महिलाओं की मौत.. कई मजदूर दबे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में ईंट भट्ठे की चिमनी ब्लास्ट होने से 4 महिला मजदूरों के मौत हो गई है. जबकि मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की जानकारी मिल रही है. हादसा मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव के लकी ईंट भट्ठा चिमनी का है. हादसे के बाद से भट्ठा मालिक फरार है. इधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा हैं.

बताया जाता है कि अचानक चिमनी की दीवार गिर गई, जिससे तेज धमाका हुआ. धमाके में चार महिला मजदूर, जिनमें सुगंती देवी (झारखंड), घूर्नी देवी (झारखंड), शीला देवी (झारखंड) और सीता देवी (गया) की मौत हो गई. इस हादसे में कई मजदूर घायल हुए है और कई दबे हुए है. मलबे को हटाकर मजदूरों को निकाला जा रहा है. कुछ मजदूरों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. 

फिलहाल, इस हादसे में कितने मजदूर चपेट में आए हैं इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, एक तरफ जहां सरकार पुराने ईट भट्ठा को बंद करने को लेकर लगातार करवाई और आदेश जारी कर रही है इसके बावजूद भी अभी भी जिले में पुराने ईंट भट्ठे धड़ल्ले से चल रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments