लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बीएसएससी परीक्षा को लेकर आ रही है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 23 दिसंबर को हुई तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दिया है. BSSC ने कहा है कि 45 दिनों में फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी.23 दिसंबर को पहले चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी.
आपको बता दें कि परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इस मामले की जांच ईओयू कर रही है. मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. हालांकि आयोग ने रद्द परीक्षा को 45 दिनों के अंदर फिर से आयोजित कराने की बात कही है.
23 दिसंबर की पहली पाली की परीक्षा में आये प्रश्न पत्र वायरल हुए थे. वायरल प्रश्न पत्र का असली प्रश्न पत्र से मिलान किया गया. इस संबंध में इओयू को जांच सौंपी गयी. जांच के क्रम में इओयू को कुछ ऐसे प्रमाण मिले जो परीक्षा की स्वच्छता और पारदर्शिता को दूषित होने की ओर इंगित हो रहा है.
आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि वह किसी भी परीक्षार्थी या अभ्यर्थी के साथ भेदभाव नहीं होने देगा. साथ ही आयोग ने परीक्षार्थियों से कहा कि वह किसी भी अफवाह पर यान नहीं दे.