HomeBiharरामनवमी पर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, इन रूटों पर आवाजाही रहेगी...

रामनवमी पर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, इन रूटों पर आवाजाही रहेगी प्रभावित

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी में वर्षों से रामवनमी का पर्व धुम-धाम से मनाया जाता है.जिसको लेकर जिला प्रशासन हर बार सर्तक रहती है. इस बार भी 30 मार्च यानि गुरुवार को रामनवमी है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. राजधानी में ट्रैफिक को लेकर कई बदलाव भी किए गए है.जिसकी जानकारी पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने दी.

दरअसल, पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ट्रैफिक एसपी सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया गया है. जिसमें ट्रैफिक रूटों का बदलाव किया गया. जिसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि, रामनवमी पर्व को लेकर पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर की ओर से डाक बंगला जाने वाले सभी रूटों पर यातायात डायवर्ट किया गया है.

यह नियम बुधवार के रात्रि 08:00 बजे से लागू हो जाएंगे। जहां मजिस्ट्रेट यातायात पुलिसकर्मी सहित पुलिस बल तैनात कर दिए जाएंगे.रामनवमी में दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने वाले आगंतुकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए वीर कुमार सिंह पार्क के बैरिकेडिंग के ओर से पक्तिबंध होकर मंदिर परिसर तक आने का इंतजाम किया गया है .

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments