HomeBiharRJD को बड़ा झटका, पूर्व विधायक चंदन कुमार ने पार्टी से दिया...

RJD को बड़ा झटका, पूर्व विधायक चंदन कुमार ने पार्टी से दिया इस्तीफा, JDU में हुए शामिल

लाइव सिटीज, पटना: लालू प्रसाद यादव की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के पूर्व विधायक चंदन कुमार (RJD Former MLA Chandan Kumar) ने सोमवार (08 मार्च) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद जेडीयू दफ्तर में मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू का दामन थाम लिया.

चंदन कुमार खगड़िया के अलौली से 2015-2020 तक विधायक रहे थे. सीएम नीतीश कुमार के कामकाज से प्रभावित होकर जेडीयू में आए हैं. इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि चंदन कुमार के आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी. लोकसभा चुनाव में लाभ होगा. सीएम नीतीश कुमार की नीति, सिद्धांतों से प्रभावित होकर आए हैं.

वहीं दूसरी ओर शारीम अली भी जेडीयू में शामिल हुए. वह 2015 में जीतन मांझी की पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़े थे. अभी किसी पार्टी में नहीं थे. इस तरह सोमवार को दो नेताओं ने जेडीयू का दामन थाम लिया. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद विजय कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों (चंदन कुमार और शारीम अली) के आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी. सीएम के काम से प्रभावित होकर आए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments