लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी के कई नेताओं ने रविवार को जेडीयू की सदस्यता ली. मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से प्रभावित होकर जेडीयू में लोग शामिल हो रहे हैं. आगे उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और तमाम विरोधी कह रहे थे कि पार्टी टूट जाएगी. 2024 के लोकसभा चुनाव ने सब की जुबां पर ताला लगा दिया.
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पदयात्रा की घोषणा की है. जाति आधारित गणना, अपराध और विशेष पैकेज को लेकर पदयात्रा होगी. 15 साल तक लालू-राबड़ी की सरकार के दौरान इस तरह का पहल हुआ क्या? कभी इस तरह से सोचा भी नहीं.
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले यहां रंगदारी, अपहरण का उद्योग था. आज सरस्वती पूजा का चंदा भी जबरन नहीं वसूला जा सकता. लालू कहते हैं हम किंगमेकर है, लेकिन बिहार के विशेष राज्य की मांग केंद्र के समक्ष नहीं रखी. जनता के बीच तेजस्वी यादव भ्रम न फैलाएं.