HomeBiharअंतिम चरण की वोटिंग से पहले ECI का बड़ा एक्शन, पटनायक के...

अंतिम चरण की वोटिंग से पहले ECI का बड़ा एक्शन, पटनायक के विशेष सचिव को किया सस्पेंड… जानिए वजह

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विशेष सचिव डी एस कुटे को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने चुनाव के संचालन में गैर जरूरी हस्तक्षेप करने के लिए इन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं, ईसीआई ने मेडिकल लीव पर चल रहे एक अन्य आईपीएस अधिकारी आशीष सिंह आईजी (सीएम सुरक्षा) को गुरुवार तक मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने लिए कहा है। 

दरअसल,1997 बैच के आईपीएस अधिकारी कुटे को मुख्यमंत्री कार्यालय में सबसे शक्तिशाली नौकरशाहों में से एक माना जाता रहा है। चुनाव आयोग ने उनका मुख्यालय दिल्ली में ओडिशा के रेजिडेंट कमिश्नर के कार्यालय में तय किया था। उसने ओडिशा के मुख्य सचिव से गुरुवार तक कुटे को चार्जशीट जारी करने को कहा है।

इसके बाद ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुख्य सचिव को ड्राफ्ट चार्जशीट सौंपेंगे। वहीं, आईपीएस अधिकारी आशीष सिंह 4 मई से मेडिकल लीव पर हैं। इसको लेकर ओडिशा के सीईओ चुनाव आयोग ने कहा गया है कि उन्हें गुरुवार तक डिटेल मेडिकल जांच के लिए एम्स भुवनेश्वर के निदेशक की ओर से गठित एक स्पेशल मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होना होगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments