लाइव सिटीज, दरभंगा: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज एससी-एसटी, ओबीसी और आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. भारत बंद का बिहार में भी व्यापक असर दिख रहा है. राष्ट्रीय जनता दल समेत इंडिया गठबंधन के दल बंद को अपना समर्थन दे रहा है. बंद की वजह से बाजार के साथ-साथ यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है.
दरभंगा जंक्शन पर भीम आर्मी ने दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का चक्का जाम कर दिया है. प्रदर्शनकारी चुनमुन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण को कमजोर करने की बहुत बड़ी साजिश है. अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के लिए कहीं से भी अच्छी बात नहीं है, इसका खामियाजा केंद्र की सरकार को भुगतना पड़ेगा.
भारत बंद के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सड़कों पर यातायात बंद रहने के कारण परीक्षार्थी परेशान हैं. बिहार पुलिस की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि पैदल ही सेंटर के लिए निकलना पड़ा है.