HomeBiharबिहार चुनाव से पहले PM मोदी के हनुमान को बड़ा झटका, LJPR...

बिहार चुनाव से पहले PM मोदी के हनुमान को बड़ा झटका, LJPR के 38 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

लाइव सिटीज, पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को खगड़िया जिले में एक बड़ा झटका लगा है. 23 जुलाई को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी द्वारा मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह को खगड़िया जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद पार्टी में भूचाल आ गया है, जिसके विरोध में 38 नेताओं ने सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.

बलुआही में आयोजित एक बैठक के बाद हुए इस सामूहिक इस्तीफे में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, युवा जिलाध्यक्ष सुजीत पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. शिवराज यादव ने जानकारी दी कि सभी सात प्रखंड अध्यक्षों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है और इस संबंध में एक खुला पत्र भी जारी किया गया है.

इस्तीफा देने वाले नेताओं ने पार्टी के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिवराज यादव ने कहा कि सांसद राजेश वर्मा के व्यवहार से पार्टी के सभी सदस्य आहत हैं और उनकी अमर्यादित भाषा के कारण ही यह सामूहिक इस्तीफे का निर्णय लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं. इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एक खुला पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें पूरी स्थिति की जानकारी दी जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments