HomeBiharकिशनगंज से सटे इस्लामपुर सीमा के पास पहुंचे बांग्लादेशी, भारत में घुसपैठ...

किशनगंज से सटे इस्लामपुर सीमा के पास पहुंचे बांग्लादेशी, भारत में घुसपैठ की कोशिश

लाइव सिटीज,किशनगंज: बांग्लादेश में मचे उथल-पुथल के बीच अब बांग्लादेशियों के द्वारा भारत में घुसपैठ की कोशिश की गई है। दरअसल कई बांग्लादेशी नागरिक बिहार के किशनगंज जिले से सटे इलाके में घुसने की फिराक में है। दरअसल कुछ बांग्लादेशियों ने किशनगंज जिले से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर सीमा के पास आकर भारत में घुसपैठ करने का प्रयास किया। यह लोग भारत में शरण देने की मांग कर रहे थे।

इसकी सूचना मिलने पर बीएसएफ के जवान तुरंत अलर्ट हो गए। BSF के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने इन लोगों को समझा-बुझा कर वापस भेजा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के कुछ गांवों के लोग थे। सीमा सुरक्षा बल ने इन सभी को वहां से हटा दिया। इसके बाद से किशनगंज से सटी सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है

आपको बता दें कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद गृहमंत्रालय ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। मुख्यालय के निर्देश पर अररिया और किशनगंज में नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। किशनगंज पुलिस बीएसएफ और बंगाल पुलिस के साथ निरंतर संपर्क में है। किशनगंज पुलिस बंगाल पुलिस के साथ भी समन्वय बनाकर स्थिति पर नजर रखे हुए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments