लाइव सिटीज पटना: बिहार से जाने के बाद भी बागेश्वर बाबा चर्चा में बने हुए हैं. भले ही वह मध्यप्रदेश रवाना हो गए लेकिन अभी भी बाबा चर्चा में हैं. बागेश्वर बाबा के जाने के 2 दिन बाद ही नीतीश सरकार ने उनपर जुर्माना ठोक दिया. पटना की ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ जुर्माना लगाया है. दरअसल जिस कार से बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पटना एयरपोर्ट से तरेत पाली मठ पहुंचे थे उसपर ट्रैफिक नियम की अह्वेलना करने का आरोप लगा है. पटना पुलिस को मिली शिकायत पर जांच किया तो आरोपों को सही पाया.
दरअसल बाबा बागेश्वर को लेकर शिकायत ये की गई थी की बाबा ने ट्रैफिक नियम का ठीक ढंग से पालन नहीं किया और उनकी वो कार जिसे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे थे. साइड में बाबा बैठे हुए थे और पीछे वाली सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विराजमान थे. उस कार में न तो मनोज तिवारी ने सीट बेल्ट लगाया हुआ था और न ही बागेश्वर बाबा ने सीट बेल्ट लगाया था. ऐसे में नियम तोड़ने के जुर्म में जुर्माना ठोका गया है. पटना की ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
दरअसल बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीते दिनों पटना आए थे. इस दौरान उनका पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इसी क्रम में बीजेपी के तमाम नेता बागेश्वर सरकार को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. खुद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के बाद खुद गाड़ी चलाते हुए उन्हें गांधी मैदान के पास स्थित होटल तक पहुंचाया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान गाड़ी में ना तो मनोज तिवारी ने सीट बेल्ट लगाया था और ना ही बगल की सीट पर बैठे बागेश्वर सरकार ने सीट बेल्ट लगाने की कोशिश की. यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
बता दें कि बागेश्वर बाबा पटना के नौबतपुर में तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन किया गया था. भीषण गर्मी के बावजूद बागेश्वर बाबा के लाखों भक्त हर दिन उनके दर्शन के लिए उमड़ते थे और हनुमान कथा का आनंद लेते थे. बागेश्वर बाबा को छोड़ने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ एयरपोर्ट के रनवे पर खड़े हवाई जहाज तक पहुंच गई थी.