HomeBiharबीजेपी कार्यालय में याद किए गए बाबा साहेब, सुशील मोदी ने विपक्ष...

बीजेपी कार्यालय में याद किए गए बाबा साहेब, सुशील मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के बीजेपी कार्यालय में बाबासाहेब अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोकसभा सांसद सुशील मोदी, बीजेपी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर फूल अर्पित किए. 

इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि बाबा साहेब को कांग्रेस की तरफ से कभी सम्मान नहीं मिला.सुशील मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जब चुनाव लड़ें थे तो कांग्रेस ने उन्हे हराने का काम किया और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में उन्हें भारत रत्न से भी वंचित रखा.

बाबा साहेब 1982 में जब बीजेपी के सहयोग से वीपी सिंह की सरकार बनी तो भारत रत्न दिया गया. केंद्रीय हॉल में जहां महापुरुर्षों की चित्र लगती है. वहां पर भी वीपी सिंह के सरकार में ही बाबा साहेब की तस्वीर लगाई गई. ये कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments