HomeBiharबाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में छाया अंधेरा : तो धीरेंद्र शास्त्री बोले-भईया लाइट...

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में छाया अंधेरा : तो धीरेंद्र शास्त्री बोले-भईया लाइट जला लो.., जानें फिर क्या

लाइव सिटीज, पटना: पटना पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में लोगों को हनुमंत कथा सुना रहे थे लेकिन तभी पूरे कार्यक्रम स्थल की बत्ती गुल हो गई। इस दौरान मौके पर घोर अँधेरा छा गया। जिसके बाद मंच से बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इलेक्ट्रिशियन से अपील करने लगे कि भईया लाइट जला लो..

दरअसल पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार की भव्यता देखते ही बन रही है। निर्धारित समय पर बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम स्थल पर जब पहुंचे तब बजरंगबली की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार से अगले पांच दिनों तक हनुमंत पाठ करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बीजेपी के कई नेता हनुमान जी की आरती में शामिल हुए।

हनुमंत कथा को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, खासकर महिलाओं की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments