लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: छपरा में गुरुवार को माँझी के सिधरिया टोला में दुबारा कुर्की जब्ती अभियान चलाया गया। दूसरे दिन भी चलाये गए अभियान का नेतृत्व खुद एसपी गौरव मंगला कर रहे थे। मौके पर सदर एसडीओ अरुण कुमार तथा डीसीएलआर पुष्पेश कुमार मौजूद रहे।
सुबह शुरू हुए अभियान में सबसे पहले मुखिया पति विजय यादव के पैतृक आवास को नष्ट कर दिया गया। उसके बाद मुर्गी फार्म को जमींदोज किया गया। बताते चले कि उसी मुर्गी फार्म पर बंधक बनाकर पिछले गुरुवार को तीन युवकों को बर्बरतापूर्ण ढंग से पीटा गया था। दोपहर बाद मुबारकपुर पंचायत के कोडर गांव निवासी दो नामजद अभियुक्तों की कुर्की जब्ती की गई।
गौरतलब हो कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव सहित अन्य लोगो द्वारा तीन युवको को बंधक बना घण्टों तक पिटाई किया गया था।जिसमे एक युवक अमितेश सिंह की ईलाज के दौरान मौत हो गया। दो युवक अभी भी पटना के निजी अस्पताल में इलाजरत है। मुखिया प्रतिनिधि और समर्थको द्वारा बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बद्व गया और आक्रोशित भीड़ ने घर मे आगजनी कर दी। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद आरोपी फरार है। जिसको लेकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत घर का कुर्की किया गया।