लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन हैं. एक तरफ जहां विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे शामिल किए थे तो वहीं, अब इसमें ज़हरीली शराब से हुई मौत का मुद्दा भी जुड़ गया है. आज बीजेपी छपरा के शराब कांड को लेकर बिहार सरकार को घेर सकती है. दरअसल, छपरा में 31 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है.
वहीं, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दुसरा दिन बिहार में विधान मंडल की शीतकालीन सत्र चल रही थी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रौद्र रूप देखने को मिला. छपरा में जहरीली शराब से सात लोगों की मौत हो चुकी है. कई गंभीर रूप से बीमार हैं. बीजेपी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को सदन में इस मुद्दे पर हंगामा कर रही थी. तब ही CM नीतीश अचानक भड़क गए.
बता दें की सीएम नीतीश बीजेपी पर जमकर बरसे और अपना रौद्र रूप दिखाया. उन्होंने बीजेपी विधायकों को कहा कि जब तक हमारे साथ आप लोग थे तो शराबबंदी के पक्ष में थे. आप क्या हो गया? झूठ बोलते हो. ड्रामा कर रहे हैं. गलत बात है ये. सबको भगाओ यहां से. आप लोग गंदा काम कर रहे हैं.