HomeBiharसुल्तानगंज से देवघर बॉर्डर तक बनेगा फोरलेन हाइवे, श्रावणी मेला के बीच...

सुल्तानगंज से देवघर बॉर्डर तक बनेगा फोरलेन हाइवे, श्रावणी मेला के बीच सम्राट चौधरी का ऐलान

लाइव सिटीज, पटना: भागलपुर जिले में स्थित सुल्तानगंज से देवघर (झारखंड) बॉर्डर तक कांवरियों के लिए फोरलेन हाइवे बनाया जाएगा। राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार को अगला सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम के नमामि गंगे घाट प लेख श्रावणी मेला 2024 के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा उन्होंने कहा कि इसके लिए पथ निर्माण विभाग और प्रशासन तैयारी शुरू करे, जितनी राशि की जरूरत होगी, सरकार देगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि निर्माणाधीन अगुवानी पुल से एक रास्ता अजगैवीनाथ धाम तक लाने और यहां से बिना शहर में प्रवेश किए सीधे तारापुर रोड में कनेक्ट करने की भी घोषणा की

इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच सम्राट चौधरी ने श्रावणी मेला का उद्घाटन किया। समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने भी अजगैवी नगरी सुल्तानगंज के विकास का पूरा भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वह इसी धरती के रहने वाले हैं और इस मेला की महिमा से अवगत हैं। दुनिया में इस मेला से बढ़कर सेकुलरिज्म का दूसरा उदाहरण नहीं होगा। यहां हर जाति वर्ग का समागम दिखत अगला सिर्फ बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों के अलावा नेपाल, भूटान, लेख बांग्लादेश सहित अन्य देशों से लोग आते हैं और सबका एक ही नारा होता है- बोल बम।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments