HomeBiharआज इतने बजे से करें बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन,...

आज इतने बजे से करें बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन, Notification जारी

लाइव सिटीज, पटना: बीएसईबी एसटीईटी नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पेपर 1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए घोषित सिलेबस के मुताबिक पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) विषयों के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजित किया जाना है। परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

बिहार एसटीईटी परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा बिहार एसटीईटी 2023 नोटिफिकेशन आज यानी बुधवार, 9 अगस्त को जारी किया गया।

बीएसईबी एसटीईटी नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पेपर 1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए घोषित सिलेबस के मुताबिक पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) विषयों के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजित किया जाना है। हालांकि, परीक्षा तिथि का एलान फिलहाल नहीं किया गया है।

बिहार बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवार बीएसईबी एसटीईटी 2023 के लिए आवेदन आज यानी 9 अगस्त से कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा के विशेष पोर्टल, bsebstet.com पर विजिट करना होगा। हालांकि, परीक्षा से सम्बन्धित अपडेट के लिए उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com पर भी ले सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आज शाम 4.30 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 23 अगस्त 2023 की दोपहर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments