लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अबतक चार चरणों का मतदान हो चूका है। इसके बाद कल पांचवें चरण का मतदान होना है। उससे कुछ घंटे पहले तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तेजस्वी के चुनावी जनसभा में हेलिकॉप्टर में सवार होकर एक जगह से दूसरे जगह जाने के बीच का है, जहां दोनों नेता काफी गहन चुनावी चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान वो अपने मुद्दे और चुनावी जनसभा की बात कह रहे हैं।
वायरल वीडियो में तेजस्वी और मुकेश सहनी बात करते दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव कह रहे है कि एक दिन में हमने सात जनसभाएं की है और अबतक 177 से अधिक जनसभा हमनें कर की है। इसके बाद अब यही देखने को मिल रहा है कि इस बार महिला भी हमारे साथ है और उन्हें हमपर भरोसा है।
तेजस्वी और सहनी यह बात करते हुए नजर आ रहे हैं कि हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो बातें कहीं है लोगों और उनपर भरोसा हो रहा है। महिलायों को यह लगा रहा है कि किसी युवा नेता को हमारी फ़िक्र है और हमारे बारे में विचार कर रहा है और हमें मुफ्त में लाख रुपए देने की बात कह रहा है। जबकि, युवा नौकरी के नाम पर पहले से ही हमारे साथ है। सत्ता में रहते हुए हमने युवाओं को नौकरी दिया भी है। ऐसे में काफी अच्छी संख्या में लोग हमारी जनसभा में नजर आ रहे हैं। इस तपती गर्मी में कोई हमारे किए आ रहा है तो इसका साफ मतलब है की उन्हें हमारी बातों पर भरोसा है और यह अच्छी तरह से जानते हैं की उनका विकास कौन कर सकता है।