लाइव सिटीज, पटना: पटना हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी जज को राजभवन में शपथ ग्रहण कराया गया हो. तेलंगाना हाई कोर्ट के जज रहे जस्टिस अन्नी अभिषेक रेड्डी ने आज राजभवन में पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली है. अब तक राज भवन में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को ही राज्यपाल शपथ दिलाते आए हैं.
वहीं अन्य जजों का शपथ ग्रहण समारोह पटना हाईकोर्ट परिसर में ही होता रहा है. जिसमें जज को चीफ जस्टिस शपथ दिलाते हैं लेकिन इस बार कुछ और ही देखने को मिला है.आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने पटना हाई कोर्ट के जज को शपथ दिलाया है. तेलंगाना हाई कोर्ट के जस्टिस अन्नी अभिषेक रेड्डी का पटना हाई कोर्ट तबादला कर दिया गया है.
जब जज के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राज्यपाल से अनुमति मांगी गई तो उन्होंने ने राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह कराने के लिए कहा और उसके बाद इसकी तैयारी शुरू हो गई. जिसके बाद आज राज्यपाल ने उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई.