HomeBihar18 सितंबर को रोहतास आएंगे अमित शाह, BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत...

18 सितंबर को रोहतास आएंगे अमित शाह, BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस महीने रोहतास आएंगे. वह 18 सितंबर को डेहरी स्थित ललन सिंह स्पॉटिंग क्लब में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है

मंगलवार को डेहरी के नगर परिषद स्थित सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों ने अमित शाह के आगमन को लेकर हाई प्रोफाइल सुरक्षा बैठक की और तमाम पहलुओं पर चर्चा की. इसके बाद अधिकारियों का दल डालमियानगर के खेल मैदान में पहुंचा, जहां हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए गए.

2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए का खाता तक नहीं खुला था, जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ दो सीट ही जीत पाई थी. ऐसे में इस बार शाहाबाद पर विशेष नजर है. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद कमान संभाल ली है. जिसके तहत शाहाबाद क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव के रणनीति पर विचार विमर्श कर जीत का मंत्र देंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments