लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में गृह मंत्री अमित शाह आज मधुबनी के झंझारपुर आ रहे हैं. यहां झंझारपुर में अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका अगला कार्यक्रम अररिया के जोगबनी में है. जहां आईसीपी जोगबनी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर झंझारपुर में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है.
आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार में 4 घंटे तक रहेंगे. उनका आगमन दोपहर करीब 1 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर होगा. एयरपोर्ट पर ही बिहार भाजपा के नेता अमित शाह का स्वागत करेंगे. दरभंगा एयरपोर्ट से वे हेलिकॉप्टर से सीधे झंझारपुर पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी बड़े लीडर यहां मौजूद हैं. बीजेपी की एक चुनावी जनसभा को भी अमित शाह संबोधित करेंगे.
मिथिलांचल और सीमांचल पर अमित शाह की नजह है. बीजेपी की ओर से 40 में से 10 सीटों पर बीजेपी अपने को महागठबंधन से कमतर आंकर रही है. इसलिए उन सीटों के लिए वर्कआउट के तहत रणनीति पर अमित शाह काम कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का ये छठा दौरा है.